जमाखोरों के विरुद्ध तत्काल अभियान चलाने के निर्देश  
 



भोपाल | कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए नागरिकों की सुविधा और व्यापारियों की सुरक्षा का फार्मूला अपनाकर सुव्यवस्थित ढंग से आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के निर्देश दिए है। आज कमिश्नर कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में आई जी उपेंद्र जैन, कलेक्टर तरुण पिथोड़े, डी आई जी इरशाद वली, आयुक्त नगर निगम विजय दत्ता सहित व्यवसायी और अधिकारी उपस्थित थे।
 बैठक में  कमिश्नर श्रीवास्तव ने खाद्य नियंत्रक को स्पश्ट निर्देश दिए हैं कि जानबूझकर आपूर्ति नहीं करने वाले थोक विक्रेताओं के स्टॉक की तत्काल जांच प्रारम्भ की जाए और जमाखोरों के विरुद्ध तत्काल सख्त करवाई की जाए।उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में जमाखोरी ,कालाबाजारी बर्दाश्त नही की जाएगी। इस दौरान आई जी जैन ने कहा कि पास का दुरुपयोग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अपनी जिम्मेदारी समझकर भी इस व्यवस्था में सहयोग करना होगा।
बैठक में मौजूद दवा विक्रेताओं, गैस और पेट्रोल पंप,अनाज और किराना व्यापारी,सहित सब्जी विक्रेता और ऑनलाइन खाद्यान्न आपूर्तिकर्ताओं की अपेक्षाथी कि सुगम आवाजाही का सुनिश्चित की जाए।व्यापारियों की उक्त समस्याओं का डी आईं जी ने समाधान किया । इस दौरान पास की संख्या और राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों के सहयोग का भरोसा भी दिया गया।